जूम एप का जबरदस्त वापसी ।।
• जूम ने सुरक्षा चिंताओ के बीच उठाएं कई नए कदम ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मंच जुम ने कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लोक डाउन के दौरान उसका इस्तेमाल करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा मै चुक को लेकर हो रही आलोचनाओं को दूर करने के लिए कई नए कदम उठाए हैं
भारत ने झूम के इस्तेमाल पर इस सप्ताह प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि यह ऐप सुरक्षित नहीं है और सरकारी अधिकारी आधिकारिक कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करें
घुसपैठ के खिलाफ
जूम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक युआन ने बुधवार को उन कदमों की जानकारी दी जो कंपनी डाटा हैकिंग और किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल में जबरन घुसपैठ करके यानी जूम बाबिगं से होनी वाली परेशानी के खिलाफ कंपनी उठा रही है
नई प्रणाली पर काम
जूम ने हाल में आई उस खबर पर बात की जिस मैं कहा गया कि अपराधीी उपयोगकर्ताओं की लॉगइन सूचना dark.web पर भेज रहेे हैं जूम नेे कहा कि वह ऐसी प्रणाली बनाने पर काम कर रहा है रहा है जिसमें यह पतााा चल जाएगा कि क्या लोग यूजर नेम और पासवर्ड्ड्ड्ड चोरी कर रहे हैं जूम की सुरक्षा किए गए सुधार मैं ऐसे टूल बार भी शामिल है जिनमें अजनबीी यों के लिए चैट लॉक करने त था बैठक करने संबंधी पासवर्ड आवश्यकताा ओं को डिफॉल्ट सेटिंग बनाया जाा सकता है।
By :- Priyank Rastogi
Post a Comment